सीबीएसई ने दसवीं की परीक्षा की रद तो 12 वीं की तारीखों में बदलाव, दून के अभिभावक फैसले से खुश
CBSE Examination सीबीएसई ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 12 वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया है। वहीं, 10 वीं के छात्रों को आंतरिक परीक्षा और शिक्षकों द्वारा दी जाने वाली ग्रेडिंग के आधार पर पास करना तय किया है।
देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में चुनौतियां भी बढ़ गई है। इस बीच सीबीएसई ने छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर लिए गए फैसले को देहरादून के कई अभिभावक सही करार दे रहे हैं।
हालांकि, छात्रों में इस फैसले को लेकर दो मत हैं, कई छात्र इसके पक्ष में हैं। पर, कई छात्रों का कहना है कि बिना परीक्षा सटीक मूल्यांकन संभव नहीं। सीबीएसई द्वारा यह फैसला लिए जाने के बाद सीआइसीएसई और उत्तराखंड बोर्ड के शिक्षक, अभिभावक और छात्र अपने- अपने बोर्ड के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।