थाने में नहीं हुई सुनवाई तो डीजीपी से की शिकायत, त्वरित कार्रवाई के बाद पीड़ित को वापस मिले एक लाख रुपये
देहरादून। बहन की शादी के लिए बैंक में जमा की गई रकम साइबर ठगों ने उड़ा ली। लाचार भाई इसकी शिकायत करने स्थानीय थाने में गया तो सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से कार्रवाई की गुहार लगाई। डीजीपी के आदेश पर त्वरित कार्रवाई के बाद पीड़ित को एक लाख रुपये वापस मिल गए हैं।
रुड़की के कृष्णानगर निवासी भीम सिंह काफी समय से अपनी बहन की शादी के लिए पैसे जोड़ रहे हैं। बीते दिनों उन्हें एक शख्स का फोन आया। जिसने उन्हें झांसे में लेकर एक लाख रुपये बैंक खाते से उड़ा दिए। भीम ने बैंक में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि स्थानीय थाने की पुलिस भी उनकी शिकायत पर कार्रवाई के बजाय टालमटोल करती रही। धनराशि वापस मिलने की उम्मीद खो चुके भीम सिंह ने आखिर में डीजीपी अशोक कुमार से गुहार लगाई।
डीजीपी ने एसएसपी हरिद्वार को मामले की गंभीरता से जांच करने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद हरिद्वार पुलिस ने ठगों के खाते को सीज कर पीड़ित भीम सिंह के खाते में शनिवार को रकम वापस डलवाई। डीजीपी ने सभी जिलों की पुलिस को निर्देशित किया है कि साइबर क्राइम के मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को थाने-चौकियों के चक्कर न काटने पड़ें।