तीन पूर्व कर्मचारियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर अपने नाम की फर्म की जमीन, मुकदमा दर्ज
एक फर्म के तीन पूर्व कर्मचारियों पर फर्जी दस्तावेज बनाकर फर्म की जमीन अपने नाम करवाने का आरोप है। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।राजपुर रोड निकट साईं मंदिर निवासी आशीष अग्रवाल ने बताया कि वह मैसर्स इंडियन हॉस्पिटेलिटी फर्म का पार्टनर है। फर्म के नाम पर कारगी ग्रांट में कुछ जमीन है। इससे पूर्व मौहम्मद यूसुफ, मौसीन अली और रेशम मलिक फर्म में साझेदार थे, जिन्होंने फर्म को त्यागपत्र सौंप दिया था। इसके बाद फर्म ने तीनों को हटा दिया था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि तीनों ने साजिश के तहत जमीन का स्वामित्व अपने नाम दर्ज करने के लिए नगर निगम में फर्जी दस्तावेज जमा करवा दिए। आरोपितों की ओर से फर्जी दस्तावेज देकर अपने नाम से भूमि पर एक बिजली कनेक्शन लिया गया व जमीन को किराये पर किसी और को दे दी। आशीष अग्रवाल ने बताया कि जब वह पूछताछ करने के लिए तीनों के पास गए तो आरोपितों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पटेलनगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आरोपित मोहम्मद यूसुफ, मौसीन अली और रेशम मलिक तीनों निवासी टर्नर रोड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।