चार दिन बाद शुरू होगा महाकुंभ, तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को रोकना बना बड़ी चुनौती
हरिद्वार में कुंभ मेला शुरू होने में अब केवल चार दिन शेष बचे हैं। जिले में लगातार कोविड संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले तीन दिनों में जिले में 150 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं।
श्रद्धालुओं के लिए कोविड रिपोर्ट की अनिवार्यता से बाहर से आने वाले कोविड संक्रमण तो रोका जा सकता है। अब श्रद्धालुओं को सुरक्षित रखने के लिए जिले में संक्रमण को काबू करना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों के लिए बड़ी चुनौती होगी।
देशभर के नौ राज्यों में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। महाराष्ट्र, गुजरात और पंजाब में हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं। कई राज्य फिर से आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन की ओर बढ़ रहे हैं। महाकुंभ में देशभर से श्रद्धालु स्नान के लिए कुंभनगरी पहुंचेंगे।
ऐसे में संभावित खतरे को भांपते हुए हाईकोर्ट ने श्रद्धालुओं के लिए 72 घंटे तक की आरटीपीसीआर कोविड रिपोर्ट या वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र लेकर आने का आदेश जारी किया था। सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश पर मुहर लगाते हुए बाहरी कोविड संक्रमण से कुंभनगरी को सुरक्षित रखने के लिए पुख्ता व्यवस्था कर ली है।
तीन दिन में जिले में 150 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले
बीते दस दिनों में हरिद्वार में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। 15 से 20 मरीज मिलने की शुरुआत के साथ अब नए संक्रमितों की दैनिक संख्या अधिकतम 64 तक पहुंच गई। चिंता की बात यह है कि बीते तीन दिनों में जिले में 150 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने एहतियात के तौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए तमाम साधनों को तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।
वहीं मौजूदा स्थिति को देखते हुए अधिकारियों को 24 घंटे पूरी तरह से सतर्क रहने के लिए भी दिए हैं। दूसरी ओर अब जिले में कोरोना जांच के लिए रोजाना चार से लेकर छह हजार लोगों के सैंपल भरे जा रहे हैं। हालांकि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के चिन्हीकरण की कार्यवाही तेजी नहीं पकड़ पाई।
यही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संक्रमण नियंत्रण से जुड़ी कार्यवाही में सबसे बड़ी खामी बन रही है। ऐसे में यदि कुंभ के प्रमुख स्नानों से पहले संक्रमण पर नियंत्रण नहीं पाया जाता है यह बाहर से कोविड रिपोर्ट लेकर आने वाले संक्रमण मुक्त श्रद्धालुओं के लिए खतरे की स्थिति पैदा सकती है।