रिटेल कंपनी की फ्रेंचाइजी के नाम पर 22 लाख हड़पे, नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नामी रिटेल कंपनी के कार्मिकों ने कंपनी की फ्रेंचाइजी के नाम पर दून की एक महिला से 22 लाख रुपये हड़प लिए। फ्रेंचाइजी खुलवाने के बाद कंपनी से घटिया और पुराना सामान भेजा जाने लगा। कई बार शिकायत करने पर भी इसमें सुधार नहीं आया तो महिला ने नगर कोतवाली में शिकायत की। शुक्रवार को नगर कोतवाली पुलिस ने कंपनी के निदेशक सहित नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस के अनुसार, राजपुर रोड निवासी कंचन शर्मा ने धोखाधड़ी की तहरीर दी थी। इसमें उन्होंने बताया कि सितंबर 2018 में सोमिल सिंघल नामक व्यक्ति ने खुद को टूंज रिटेल कंपनी का प्रतिनिधि बताकर उनसे संपर्क किया और देहरादून में कंपनी का शोरूम खोलने का प्रस्ताव दिया। सोमिल ने कंचन को प्रलोभन दिया था कि उन्हें सिर्फ फ्रेंचाइजी फीस के दो लाख रुपये की व्यवस्था करनी होगी। इसके बाद शोरूम के किराये के साथ उत्पाद और मार्केटिंग का सारा खर्च कंपनी करेगी।
इसके बाद उसने महिला की मुलाकात अंकुर अग्रवाल से कराई, जिसने खुद को कंपनी का निदेशक बताया। दोनों पर विश्वास कर महिला ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। इसके बाद सोमिल ने दो लाख रुपये फ्रेंचाइजी फीस के साथ 20 लाख रुपये सिक्योरिटी जमा करने की भी शर्त रख दी। महिला ने रिश्तेदारों और बैंक से ऋण लेकर किसी तरह 22 लाख रुपये का इंतजाम किया। यह धनराशि खाते में जमा कराने के बाद आरोपितों ने 28 अक्टूबर 2018 को राजपुर क्षेत्र में महिला को एक दुकान दिलाकर शोरूम खुलवा दिया। शुरुआत में तो सब ठीक चला, मगर कुछ समय बाद शोरूम में कंपनी के बंद हो चुके स्टोरों का बचा हुआ सामान भेजा जाने लगा, जो पुराना और घटिया होने के कारण नहीं बिका।
महिला ने कंपनी के सेल्स मैनेजर रोहित शुक्ला से इसकी शिकायत की, मगर समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसके बाद सोमिल, अंकुर, रोहित व कंपनी के अन्य कार्मिकों ने उनका फोन उठाना ही बंद कर दिया। महिला की तहरीर पर सोमिल सिंघल, अंकुर अग्रवाल, रोहित शुक्ला, तरुण राव, निथिलेश रेड्डी, राकेश सिंह, चैतन्य, पल्लवी व अपर्णा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।