हैरिटेज स्कूल की दीया ने जीती ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के हैरिटेज स्कूल (नार्थ कैंपस) की विद्यार्थी दिया चैधरी ने ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन द्वारा दिल्ली में आयोजित अंडर-14 ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप जीतकर स्कूल एवं प्रदेश का नाम रोशन किया।
ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (ए आई टी ए) द्वारा आयोजित अंडर-14 एकल टेनिस प्रतियोगिता में जो कि दिल्ली में आयोजित की गई थी एवं देश के हरियाणा, हैदराबाद, चंडीगढ़, दिल्ली आदि राज्यों के 32 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 12 वर्षीय दिया चैधरी ने अंडर-14 प्रतियोगिता में दिल्ली की नफीसा जफर को आसानी से 7-5 ,6-2 से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। दीया की इस शानदार उपलब्धि पर उसके कोच स. प्रीतम सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि दीया अपने खेल के प्रति समर्पित है एवं उसका भविष्य उज्जवल है। दीया चैधरी की इस उपलब्धि पर चेयरमैन अवधेश चैधरी, डायरेक्टर सिद्धार्थ चैधरी, विक्रांत चैधरी, सेवा सिंह मठारू एवं स्कूल स्टाफ ने बधाई दी।