मुख्यमंत्राी त्वरित समाधन सेवा शिविर में 49 शिकायतों का किया गया निस्तारण
मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत शिविर का आयोजन विकासखण्ड लमगड़ा के राजकीय बालिका इण्टर कालेज जलना के ग्राम पंचायत तोली में ज्येष्ठ प्रमुख दीवान बोरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस शिविर में 53 समस्यायें दर्ज की गयी जिसमंे से 49 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। अवशेष 04 शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही हेतु अग्रसारित किया गया।
इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संस्थान, पशुपालन, जल निगम, उद्यान कृषि के अन्तर्गत चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा स्टाॅल लगाकर लोगो को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
अस अवसर पर लोगो द्वारा उद्यान विभाग के स्टाॅलों से बीज आदि व कृषि विभाग के स्टाॅल से कृषि यंत्र खरीदे गये।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी ललित महावर, क्षेत्र पंचायत ढौरा, मल्ली चनौली, आसपास के ग्रामों के प्रधान सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।