सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने सुनीं सफाई कर्मियों की समस्याएं
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष अमीलाल वाल्मीकि ने नगर निगम सभागार में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने शीघ्र ही कर्मचारियों की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। नगर निगम सभागार में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष अमीलाल वाल्मीकि ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन इन योजनाओं का प्रचार प्रसार नहीं होने से कई सफाई कर्मचारी इन योजनाओं का लाभ ले पा रहे हैं। बैठक में एक कर्मचारी नेता ने कहा कि नगर निगम में आउटससोर्स से काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को मात्र 9500 रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं, जो कि बहुत कम है। इसके जवाब में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि इस बारे मेें वे तीन बार मुख्यमंत्री से वार्ता कर चुके हैं, मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है। वहीं जल संस्थान के अधीन सीवर का काम करने वाले कर्मचारियों के विषय में उन्होंने जानकारी हासिल की। इसके जवाब में जल संस्थान अनुरक्षण खंड के सहायक अभियंता हरीश बंसल ने कहा कि सीवर लाइन के चोक होने पर मशीनों से ही सफाई की जाती है।इस दौरान रविंद्र विरला ने कहा कि राशन कार्ड में चार हजार रुपये की आय को लेकर वाल्मीकि समाज की कई बुजुर्ग और विधवा महिलाओं की पेंशन नहीं लग पा रही है। जिस पर अध्यक्ष ने इस बारे में जल्द ही कोई समाधान निकालने की बात कही।
वाल्मीकि समाज के युवाओं को नगर निगम मेें लिपिक वर्ग में नौकरी देने के जवाब में मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने कहा कि शासन की ओर से मार्च 2020 में आदेश दिए गए थे कि आउससोर्स के माध्यम से सफाई कर्मचारियों के अलावा किसी प्रकार की भर्ती न की जाए। नगर निगम के सफाई कर्मियों को इलाज में इएसआईसी का लाभ मिलने पर मुख्य नगर आयुक्त ने कहा कि सभी कर्मचारियों के जल्द ही इएसआईसी कार्ड जारी किए जाएंगे। बैठक मेें राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य पूनम वाल्मीकि, जयपाल, राजकुमार, सुशील कुमार, सहायक नगर आयुक्त एलमदास, तहसीलदार अभिनव शाह (आईएएस), टीएस रमेश रावत, टीएस निशांत अंसारी, एसआई सचिन रावत, एसआई अभिषेक मल्होत्रा, एसआई प्रशांत कुकरेती, लोनिवि के सहायक अभियंता आरसी कैलखुरा, समाज कल्याण अधिकारी सत्यपाल पुंडीर, नरेश कुमार, महेंद्र, विनोद भारती, जितेंद्र आदि उपस्थित थे।