साहिया, चकराता-लाखामंडल मोटर मार्ग पर ग्वासा पुल के समीप बाइक स्लिप होकर लोडर से टकराने घायल दो बाइक सवार लोगों में से एक बुजुर्ग की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी।
दुघर्टना में दो बाइक सवार लोगों में एक की उपचार के दौरान मौत
साहिया, चकराता-लाखामंडल मोटर मार्ग पर ग्वासा पुल के समीप बाइक स्लिप होकर लोडर से टकराने घायल दो बाइक सवार लोगों में से एक बुजुर्ग की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्ट मार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार दुसरे युवक का उपचार चल रहा है। विदित हो गुरुवार को सुबह चकराता लाखामंडल मोटर मार्ग पर ग्वासा पुल के निकट बाइक अचानक स्लिप होकर सामने से आ रहे लोडर से टकरा गयी। जिससे बाइक में सवार दिनेश शर्मा पुत्रा प्रताप दत्त शर्मा निवासी उपरौली साहिया व परमानंद शर्मा पुत्रा नागचन्द शर्मा निवासी उपरौली साहिया गंभीर रूप से घायल