बेरीनाग क्षेत्रा में शिक्षक और दो छात्राएं निकलीं कोरोना पाॅजिटिव
बेरीनाग, संवाददाता। राईआगर क्षेत्र के एक स्कूल में एक शिक्षक और कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, चैड़मंया क्षेत्र के एक स्कूल में एक छात्रा भी कोरोना संक्रमित निकली है। एक सप्ताह पूर्व दोनों स्कूलों से कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिये गए थे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने बताया को शिक्षक और दो छात्राओं को आइसोलेट करने के लिए कोविड केयर सेंटर चैकोड़ी भेजा जाएगा। साथ ही छात्रा के संपर्क में आए अन्य लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी तरुण पंत ने बताया कि बेरीनाग में दो छात्राएं और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद स्कूल को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है। इधर एसडीएम बीएस फोनिया ने बताया कि सभी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सैम्पलिंग करने के साथ लोगों से मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की।