देहरादून : तीन ढाबों पर सीओ ने मारा छापा, शराब पिलाते मिले संचालक; मुकदमा दर्ज

0
nnn

देहरादून में सीओ डालनवाला जूही मनराल ने अचानक आराघर के निकट तीन ढाबों में छापेमारी कर दी। इस दौरान देखा गया कि ढाबा संचालक ग्राहकों को शराब परोस रहे थे। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने तीन ढाबा संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर के आदेश जारी कर दिए हैं।

सोमवार शाम सीओ कहीं ड्यूटी से आ रही थीं। इसी दौरान मुख्य सड़क पर मीट व मछली की दुकानों में भीड़ दिखी। सीओ साइड में वाहन रुकवाकर खुद ढाबों में चली गईं। इस दौरान एक के बाद एक तीन ढाबों की चेकिंग की गई तो तीनों में ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने जगदीश सिंह रावत (रावत जी मच्छी वाले) निवासी बंगाली कोठी चौक मथुरावाला रोड, मनीष सिंह (वीर जी मच्छी वाले) निवासी नेहरू कॉलोनी और गिरीश रतूड़ी (रतूड़ी मच्छी वाला) निवासी ग्राम पोसाड़ा हिंडोलाखाल टिहरी गढ़वाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

लापरवाही पर चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर
पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर ही ढाबों में खुलेआम शराब परोसे जाने पर चौकी इंचार्ज राजेश असवाल की लापरवाही सामने आई है। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर आइएसबीटी के चौकी इंचार्ज रह चुके विवेक भंडारी को चौकी प्रभारी आराघर बनाया गया है।

शाम ढलते ही ढाबों पर सज जाती हैं महफिलें
आराघर की ही तरह राजपुर व पटेलनगर क्षेत्र में रेहड़ी व ढाबों के बाहर शाम ढलते ही महफिलें सज जाती हैं। यहां भी खुलेआम शराब परोसी जा रही है, लेकिन इन पर कोई रोक नहीं लग पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed