स्मार्ट चीता पुलिस की दून में शुरू हुई ट्रेनिंग
देहरादून। चीता पुलिस को स्मार्ट बनाने के लिए उनकी ट्रेनिंग दून पुलिस लाइन में शुरू हो गई है। इनमें कुल 46 सिपाही शामिल हैं। इनमें से 30 महिलाएं हैं। बता दें कि इन सभी की 15 दिन की ट्रेनिंग पीटीसी नरेंद्र नगर में होनी थी। लेकिन, महिला चीता पुलिसकर्मियों ने अपनी मजबूरियों को बताते हुए पुलिस मुख्यालय को गुहार लगाई थी। इसके बाद इन सभी की ट्रेनिंग दून में ही कराई जा रही है। बता दें कि स्मार्ट पुलिसिंग के तहत इन चीता कर्मियों को पिस्तौल, विशेष बेल्ट और बॉडी वॉर्न कैमरा दिया जाना है। ताकि, रियल टाइम पुलिसिंग की जा सके। सीपीयू की तर्ज पर इन पुलिसकर्मियों को भी अपग्रेड किया जाएगा।