भाजपा विधायक महेश नेगी प्रकरण : आज हो सकते हैं महिला के मजिस्ट्रेटी बयान
विधायक महेश नेगी के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराने वाली महिला के मंगलवार को मजिस्ट्रेटी बयान हो सकते हैं। पुलिस सोमवार को महिला को लेकर कोर्ट पहुंची थी, लेकिन बयानों के लिए मंगलवार की तिथि नियत की गई है।
पांच सितंबर को महिला ने विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी जांच नेहरू कॉलोनी थाने से हटाकर एसआईएस शाखा को दे दी गई थी। इस मामले में महिला पुलिस के समक्ष बयान दर्ज करा चुकी है। हालांकि, इससे पहले उसने लिखित रूप से भी पुलिस को बयान उपलब्ध कराए थे। इसके कुछ दिन बाद महिला का मेडिकल कराया गया। अब प्रक्रियानुसार महिला के मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराए जाने हैं।
पुलिस सोमवार को महिला को मजिस्ट्रेटी बयानों के लिए लेकर कोर्ट पहुंची थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अब महिला के बयान मंगलवार को दर्ज किए जा सकते हैं। इसके लिए कोर्ट ने ही तिथि नियत की है। बता दें कि महिला के खिलाफ भी ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज है। इसमें भी उसके पति को छोड़कर सभी लोगों के बयान दर्ज कराए जा चुके हैं।