चार आईएएस समेत 14 अफसरों के विभागों में फेरबदल
उत्तराखंड शासन ने मंगलवार को चार आईएएस समेत पीसीएस व सचिवालय सेवा के 14 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया। बाध्य प्रतीक्षा में रहे कुछ अधिकारियों को विभाग दिए गए, तो कुछ से विभाग हटाकर उनका काम हलका किया गया।
सचिव विद्यालयी शिक्षा डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। पीसीएस अफसर आलोक कुमार पांडेय को इस पद से कार्यमुक्त किया गया। उनके पास शेष प्रभार यथावत रहेंगे। प्रभारी सचिव कार्मिक भूपाल सिंह मनराल ने आदेश जारी किए। प्रभारी सचिव एसएस मुरुगेशन से निदेशक ऑडिट का प्रभार हटाया गया है। उनके पास शेष प्रभार बने रहेंगे।
निदेशक ऑडिट का प्रभार वित्त सेवा की अपर सचिव अमिता जोशी को दिया गया। अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल से कौशल विकास एवं सेवा योजन हटाकर उन्हें वित्त विभाग दिया गया है। बाध्य प्रतीक्षा में रहे डॉ. आर राजेश कुमार को कौशल विकास एवं सेवायोजन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी व निदेशक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास का प्रभार दिया गया है।
अपर सचिव आनंद स्वरूप से आयुष का जिम्मा हटाया गया है। राज्य सिविल सेवा की अधिकारी झरना कमठान को निदेशक प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा से मुक्त किया गया है। अपर सचिव उदयराज सिंह को सिंचाई और लघु सिंचाई, अपर सचिव आनंद श्रीवास्तव को परिवहन एवं आपदा प्रबंधन दिया गया। सचिवालय सेवा के अधिकारी देवेंद्र पालीवाल को वित्त के पद मूल तैनाती दी गई। अपर सचिव राजेंद्र सिंह नगन्याल को आयुष दिया गया, जबकि गरिमा रौंकली से आवास का दायित्व हटाया गया। आवास का प्रभार अपर सचिव मायावती ढकरियाल को दिया गया।