आगामी 30 जुलाई तक राज्य में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने प्रदेशभर में आगामी 30 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं। विभाग के मुताबिक फिलहाल किसी भी जिले में भारी बारिश के आसार नहीं हैं।
प्रदेशभर में मानसूनी बारिश का सिलसिला बरकरार है। अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी रिकॉर्ड हो रही है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आने वाले सप्ताह में भी बारिश का सिलसिला प्रदेशभर में जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को प्रदेश के कुमांऊ मंडल में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। गढ़वाल मंडल में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है।
28 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 29 जुलाई और 30 जुलाई को भी पूरे प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने सभी को पहाड़ी रास्तों में यात्रा करते वक्त एहतियात बरतने की सलाह दी है।