शिक्षको कर्मचारियों के लिए हर हाल में पुरानी पेंशन लागू करने की लेकर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली निकाली

0

 

NMOPS की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अहवाहन पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में जनपद के शिक्षको द्वारा जनपद में चल रही प्रारंभिक जनपद स्तरीय क्रीड़ा एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिता के भोजन अवकाश के समय पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु जन आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया ।

 

जिलाध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन में कहा कि शिक्षको कर्मचारियों के लिए हर हाल में पुरानी पेंशन लागू होना अति अवशयक है जिससे जनभावनाएं भी जुड़ी हुई है।

 

निश्चित रूप से पुरानी पेंशन हूबहू बहाल होगी हम सभी को एकजुट होकर आंदोलन करते रहना चाहिए। पुरानी पेंशन लागू हो कर रहेगी और इस हेतु होने वाले सभी प्रकार के आंदोलन में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की सक्रिय भूमिका रहेगी।

 

मार्च में शामिल होने वालो में जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सूरज मंद्रवाल प्राथमिक संघ के जिला संरक्षक शशि दिवाकर,उपाध्यक्ष अरविंद सोलंकी, उपमंत्री पीतांबर तोमर सदस्य शशांक शर्मा विकासनगर ब्लॉक मंत्री कमल सुयाल कोषाध्यक्ष मधु पटवाल, शिक्षक सहकारी समिति के निदेशक कुलदीप तोमर, जिला खेल समन्वयक लेखराज तोमर, NMOPS रायपुर के अध्यक्ष अनुराग चौहान,रायपुर खेल समन्वयक लक्ष्मण सोलंकी,सह समन्वयक मंजीत सोलंकी,कालसी खेल समन्वयक दिनेश रावत विशाल नौटियाल,रमेश शर्मा अज्जू चौहान, होशियार सिंह पुंडीर,दिनेश कुमार, सुरजीत सिंह, सत्यजीत चौहान,प्रताप राणा, भीम दत्त शर्मा,संजीत रावत,प्रविंद रावत,दुर्गा प्रसाद बहुगुणा,फतेह सिंह,संतोष रावत सीमा चौहान,दीप्ति रमोला इत्यादि बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed