उत्तराखंड स्थापना दिवस 2023: कोशिशें तमाम…फिर भी 23 साल में पहाड़ नहीं चढ़ पाए विशेषज्ञ डॉक्टर

0
Doctors_For_Men-732x549-thumbnail-1-732x549

 

प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टर के 1067 पद स्वीकृत हैं। इसमें 513 पदों पर ही डॉक्टर तैनात है। जबकि 554 पद खाली पड़े हैं। पर्वतीय क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ और एमबीबीएस डॉक्टर उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए गए। राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स में बांड की व्यवस्था को लागू किया गया। जिसमें कम फीस पर डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाले छात्र पास आउट होने के बाद पहाड़ों में सेवाएं दे सकते थे। लेकिन बांड व्यवस्था के सकारात्मक परिणाम नहीं मिले। बांडधारी डॉक्टर तैनाती के बाद दोबारा से पहाड़ नहीं गए। इनकी संख्या लगभग 200 से अधिक है। लंबे समय से गायब रहने वाले बांडधारी डॉक्टर को नोटिस जारी कर सेवाएं समाप्त की गई। साथ ही डॉक्टर से एमबीबीएस कोर्स की पूरी फीस ब्याज समेत वसूलने की कार्रवाई की गई।

छह लाख प्रति माह देने का ऑफर, फिर भी नहीं मिल रहे सुपर स्पेशलिस्ट

यू कोड वी पे योजना के तहत प्रदेश सरकार सुपर स्पेशलिस्ट को प्रति माह छह लाख और विशेषज्ञ डॉक्टर को प्रति माह चार लाख तक मानदेय देने का ऑफर है। इसके बावजूद भी सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं। वर्तमान में कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरो सर्जन, बाल रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन, फिजिशियन विशेषज्ञों की सबसे ज्यादा आवश्यकता है।

जिला डॉक्टर के स्वीकृत पद

नैनीताल 343

बागेश्वर 107

चंपावत 111

पिथौरागढ़ 173

अल्मोड़ा 290

ऊधमसिंहनगर 232

देहरादून 311

पौड़ी 368

उत्तरकाशी 134

टिहरी 234

रुद्रप्रयाग 105

चमोली 181

हरिद्वार 231

 

राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को के लिए पब्लिक हेल्थ कैडर बनाने की जरूरत है। अस्पतालों में विशेषज्ञों की भारी कमी है। जो डॉक्टर हैं, उनमें से कई को प्रशासनिक पदों पर तैनात किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण और ईएसआई जैसे संस्थान कई ऐसे अधिकारियों को सौंपे गए हैं। जिनके उन पदों के सापेक्ष निर्धारित डिग्री नहीं है।

-अनूप नौटियाल, अध्यक्ष, एसडीसी फाउंडेशन

 

वर्तमान में प्रदेश के अस्पतालों में स्वीकृत पदों से अधिक एमबीबीएस डॉक्टर तैनात हैं। विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी है। इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। आने वाले समय राज्य में विशेषज्ञ डॉक्टर भी सरप्लस होंगे।

-डॉ. धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed