उत्तराखंड के लिए औद्योगिक निवेश जुटाने चेन्नई पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों के साथ बुधवार को औद्योगिक निवेश जुटाने के मकसद से चेन्नई पहुंच गए। बृहस्पतिवार को वह महात्मा गांधी मार्ग स्थित होटल ताज में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े निवेशकों के साथ संवाद करेंगे। इस रोड शो में हेल्थ केयर, फार्मा, ऊर्जा क्षेत्र पर विशेष फोकस होगा।
इसके अलावा शिक्षा, पर्यटन सेक्टर में भी औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश के एमओयू होने की संभावना है। मुख्यमंत्री धामी के मुताबिक, सरकार का सम्मेलन से पहले बड़े निवेश की ग्राउंडिंग करने पर फोकस है।
मुख्यमंत्री के साथ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अलावा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी रोड शो में शामिल होंगे। चेन्नई रवाना होने से मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि उत्तराखंड और तमिलनाडु का गहरा सांस्कृतिक संबंध है। वहां से निवेश के पहले भी प्रस्ताव आए हैं। हमें भरोसा है कि शिक्षा, पर्यटन और औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमी उत्तराखंड में निवेश करेंगे। 2018 के निवेशक सम्मेलन में एमओयू को लेकर विपक्ष के आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है।
2018 के बाद कोरोना महामारी आ गई थी। जो एमओयू पहले हुए हैं, हम उनसे भी बात कर रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि उत्तराखंड में बड़ा निवेश आएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि निवेशक सम्मेलन से पहले बड़े निवेश की ग्राउंडिंग हो जाए।
पीएम का उत्तराखंड आना गौरव की बात
बाबा केदार के दर्शन के लिए प्रधानमंत्री के जल्द उत्तराखंड आने की संभावना के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह हमारे धामों में दर्शन के लिए आते हैं, ये हमारे लिए हर्ष की बात है। उन्होंने कहा कि इस बार भी आएंगे तो यह हमारे लिए गौरव व खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि पीएम का उत्तराखंड से गहरा लगाव है। उन्होंने पिथौरागढ़ की जनसभा में कहा था कि वह अपने आपको उत्तराखंडी मानते हैं।
हमारी सरकार ने सांस्कृतिक, प्राकृतिक और आध्यात्मिक सुंदरता को बचाते हुए प्रदेश के विकास के मार्ग को चुना है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की थीम को पीस टू प्रोस्पेरिटी रखा गया है। –पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री