हरिद्वार: अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री वीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद में मंगलवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व उप निरीक्षक(पटवारी/लेखपाल) लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा आयोजित की गयी

0
IMG-20230503-WA0000

 

हरिद्वार: अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री वीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद में मंगलवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व उप निरीक्षक(पटवारी/लेखपाल) लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा आयोजित की गयी।

जनपद अल्मोड़ा व चमोली के अभ्यर्थियों की आज की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा में कुल 55 महिला अभ्यर्थियों में से 52 ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 52 महिला अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं साथ ही इस परीक्षा में कुल 177 पुरुष अभ्यर्थियों में से 160 पुरुष अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 145 पुरुष अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।

उल्लेखनीय है कि जनपद देहरादून, बागेश्वर व पौड़ी गढ़वाल,नैनीताल, चम्पावत,उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग के अभ्यर्थियों की परीक्षा पूर्व में ही चुकी है। यह परीक्षा 5 मई तक होनी है, जिसमे अलग-अलग दिनों में अलग-अलग जनपदों के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे।

इस अवसर पर लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि विपुल जैन, सावेज अनवर ,समिति सदस्य श्रीमती जूही मनराल पुलिस उपाधीक्षक हरिद्वार, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, जिला क्रीडा अधिकारी श्री प्रदीप कुमार, सहायक भूलेख अधिकारी श्री हरिहर उनियाल, सांख्यिकीय अधिकारी मदन बिष्ट आदि उपस्थित थे।

……………….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed